दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : इसरो के पूर्व प्रमुख कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में आया हार्ट अटैक, बेंगलुरु लाए गए - श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष व नई शिक्षा नीति मसौदा समिति के प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरू लाया गया है.

K Kasthurirangan
इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन

By

Published : Jul 10, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 10:02 PM IST

देखिए वीडियो

बेंगलुरु:बेंगलुरु: इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन को माइनर हार्ट अटैक पड़ने पर इलाज के लिए बोम्मासंद्रा के नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल लाया गया है. श्रीलंका से बेंगलुरु विशेष उड़ान से पहुंचने के बाद उन्हें जीरो ट्रैफिक के माध्यम से अस्पताल भेजा गया.

उन्हें विशेष विमान से बेंगलुरु लाया गया और नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें आज शाम साढ़े पांच बजे कोलंबो से एचएएल के लिए उड़ान भरनी थी. हालांकि, फ्लाइट किन्हीं कारणों से देरी से पहुंची.

बेंगलुरु लाए गए कस्तूरीरंगन

एचएएल पहुंचने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने वहां से सीधे और तत्काल पहुंचने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कार्रवाई की थी. मशहूर डॉक्टर डॉ. देवीशेट्टी कस्तूरीरंगन उनका इलाज कर रहे हैं. कस्तूरीरंगन 83 वर्ष के हैं और उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिल चुके हैं.

कस्तूरीरंगन (83) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्नाटक ज्ञान आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2003 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य और भंग हो चुके भारत के योजना आयोग के सदस्य भी रहे हैं. वह 2004 से 2009 के बीच (तत्कालीन) बंगलौर में राष्ट्रीय आधुनिक शिक्षा संस्थान के निदेशक भी रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, 'यह जानकर दुख हुआ कि भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक श्री कस्तूरी रंगन को श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ा है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और स्वस्थ जीवन जीने की कामना करता हूं.'

पढ़ें- नई शिक्षा नीति का लक्ष्य भारत को ज्ञानवान समाज के रूप में बदलने का है : कस्तूरीरंगन

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jul 10, 2023, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details