दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नैनीताल की वादियों में पहुंचे एमएस धोनी, प्रशंसकों ने घेरा तो बोले 'प्लीज अब मुझे जाने दो' - धोनी की बेटी जीवा

Mahendra Singh Dhoni visit Nainital पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी सरोवर नगरी नैनीताल की खूबसूरत वादियों में पहुंच गए हैं. जहां उनका ऑटोग्राफ लेने और फोटो खिंचवाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया तो माही को 'अब मेरा रास्ता ना रोको और मुझे जाने दो' तक कहना पड़ा. बताया जा रहा है कि धोनी नैनीताल में ही पत्नी साक्षी रावत का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.

Mahendra Singh Dhoni visit Nainital
नैनीताल में महेंद्र सिंह धोनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 8:36 PM IST

नैनीताल में एमएस धोनी की झलक पाने को बेताब दिखे लोग

नैनीताल (उत्तराखंड):भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इनदिनों परिवार समेत उत्तराखंड की वादियों में हैं. बीते दिनों जहां उन्होंने अपने पैतृक गांव ल्वाली जाकर कुल देवता की पूजा की थी. साथ ही परिवार के अन्य लोगों के साथ समय बिताया था तो अब एमएस धोनी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच गए हैं. जैसे ही लोगों को धोनी के नैनीताल पहुंचने की सूचना मिली तो प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. इतना ही नहीं प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में धोनी को 'प्लीज अब मुझे जाने दो' तक कहना पड़ा.

बता दें कि बीते 5 दिनों से महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी रावत, बेटी जीवा और अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड के कुमाऊं में हैं. सबसे पहले वे अल्मोड़ा स्थित अपने पैतृक गांव ल्वानी पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने कुल देवता के दर्शन किए और लोगों के साथ वक्त बिताया. साथ ही रिश्तेदारों के साथ उनकी जुगलबंदी भी देखी गई. एमएस धोनी करीब 20 साल बाद अपने गांव पहुंचे थे.

वहीं, 16 नवंबर को एमएस धोनी अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने एक रिजॉर्ट में रूक कर समय बिताया. अल्मोड़ा में उन्होंने जंगल में घूमकर मस्ती भी की. अब धोनी अपने परिवार के साथ नैनीताल की ठंडी वादियों में पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है नैनीताल के खूबसूरत लोकेशन में रूक कर एमएस धोनी कुछ और समय बिताएंगे.

नैनीताल में महेंद्र सिंह धोनी

साक्षी का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे माहीः19 नवंबर को उनकी पत्नी साक्षी का जन्मदिन है. सूत्रों की मानें तो वे दो दिनों तक नैनीताल में ही रुकेंगे और यहीं पर अपनी पत्नी साक्षी रावत का जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे. नैनीताल में आज शाम जैसे ही धोनी पहुंचे, वैसे ही उनके साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने वालों का जमावड़ा लग गया. इस कारण धोनी को होटल जाने के लिए कुछ दूर पैदल भी सफर तय करना पड़ा. कई लोगों के साथ धोनी ने फोटो भी खिंचवाई. धोनी नैनीताल में जिस जगह रुके हैं, वो नैनीताल के सबसे खूबसूरत लोकेशन में से एक है.
ये भी पढ़ेंः'कितने भी बड़े हो गए हो पैर तो छूने पड़ेंगे', धोनी से बोले रिश्तेदार, पैतृक गांव में हुआ ग्रैंड वेलकम

धोनी को कहना पड़ा 'अब मुझे जाने दो':नैनीताल में उनके प्रशंसकों ने धोनी को रोक लिया, ऐसे में उन्हें आखिकार ये कहना ही पड़ा कि 'अब मेरा रास्ता ना रोको और मुझे जाने दो' ऑडी कार से सफर कर रहे धोनी उतरने के बाद अपने होटल में चले गए. बताया जा रहा है कि मास्क लगा कर धोनी चुपचाप कैंची धाम के भी दर्शन कर चुके हैं. जब से धोनी कुमाऊं में अपने गांव पहुंचे हैं, उनसे मिलने के लिए फैंस अलग-अलग जगह से उनके पास पहुंच रहे हैं, जिसके बाद धोनी अब काफी परेशान हो गए हैं.

जाम में फंसे धोनीःनैनीताल पहुंचे धोनी को जाम से जूझना पड़ा और काफी देर तक वे जाम में फंसे रहे. इस दौरान धोनी के प्रशंसक फोटो खिंचवाने के लिए उनकी गाड़ी के पास जमा हो गए. जिसके बाद धोनी बड़ी मुश्किल से जाम से निकले. जैसे ही ओडी कार में आगे बैठे धोनी नजर आए तो लोगों ने मोबाइल से फोटो खींचना चाहा, लेकिन धोनी ने कार का शीशा नहीं खोला. भीड़ उनकी कार के आगे पीछे दौड़ते रही.

धोनी की कार मॉल रोड पर काफी देर तक जाम के बीच रेंगते हुए मल्लीताल पुलिस चौकी पहुंची. जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धोनी की कार को जाम से निकालकर मस्जिद तिराहे से आगे को बढ़ा दिया. धोनी ने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ दिए और फोटोग्राफ भी खिंचवाई. इसी बीच धोनी का कहना था कि 'गांव का सफर अच्छा रहा, अब मुझे थोड़ा रेस्ट करने दीजिए'. वहीं, धोनी ने वर्ल्ड कप में भारत के जीतने की बात कही है.

धोनी के गांव पहुंचने पर रिवर्स पलायन की चर्चाःएमएस धोनी के उत्तराखंड में अपने गांव पहुंचने और पूजा पाठ के बाद पलायन की बात को जोरों से उठाने वाले लोग भी बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो पोस्ट कर लोग यही कह रहे हैं कि धोनी जैसा इंसान जब अपने गांव में आकर समय बिता सकता है तो उन लोगों को भी आना चाहिए, जो शहरों में बैठे हैं.
ये भी पढ़ेंःपूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पैतृक गांव में की पूजा अर्चना, बुजुर्गों के पैर भी छुए, देखिए तस्वीरें...

Last Updated : Nov 17, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details