शिमलाः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ शिमला पहुंचे हुए हैं. कल रात करीब साढ़े 8 बजे धोनी अपने परिवार के साथ शिमला पहुंचे. शनिवार को धोनी ने मेहली में अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
धोनी की एक झलक पाने को बेकरार दिखे प्रशंसक
शिमला में धोनी के प्रशंसक धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. धोनी के शिमला पहुंचने की खबर जैसे ही लोगों ने सुनी उसके बाद प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से होम स्टे के बाहर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है. धोनी ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देने के साथ उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.