दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल : परिवार के साथ हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे धोनी - Dhoni in Shimla

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ शिमला में हैं. धोनी शिमला स्थित मैहली के वाइट हेवन होम स्टे में रुके हुए हैं. वहीं, शनिवार को धोनी ने मेहली में अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात की.

परिवार
परिवार

By

Published : Jun 19, 2021, 9:05 PM IST

शिमलाः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ शिमला पहुंचे हुए हैं. कल रात करीब साढ़े 8 बजे धोनी अपने परिवार के साथ शिमला पहुंचे. शनिवार को धोनी ने मेहली में अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

धोनी की एक झलक पाने को बेकरार दिखे प्रशंसक

शिमला में धोनी के प्रशंसक धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. धोनी के शिमला पहुंचने की खबर जैसे ही लोगों ने सुनी उसके बाद प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से होम स्टे के बाहर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है. धोनी ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देने के साथ उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

प्रशंसक को ऑटोग्राफ देते धोनी

भारत न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्व चैंपियनशिप मुकाबला

बता दें कि इन दिनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस बीच धोनी शिमला में ही इस महा मुकाबले का मजा लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :घर पर शिक्षा के लिए मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, जानें सब कुछ

शिमला की हसीन वादियों के बीच न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले महा मुकाबले को देखना धोनी के लिए भी एक नया अनुभव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details