श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में कई नागरिकों की हत्या के आरोपी और पूर्व इखवान पापा किश्तवाड़ी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. श्रीनगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिलाल राजा ने ईटीवी भारत को बताया, 'वह काफी समय से बीमार थे और नियमित रूप से जांच के लिए यहां लाए जा रहे थे.'
उन्होंने आगे कहा कि आज दोपहर किश्तवाड़ी को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.
गुलाम मुहम्मद लोन उर्फ पापा किश्तवाड़ी पर कश्मीर में 150 से अधिक हत्याओं का आरोप लगाया गया था और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ संसदीय और विधानसभा चुनाव भी लड़ा था.
वर्तमान में, वह हत्याओं से संबंधित मामलों के लिए श्रीनगर की केंद्रीय जेल में बंद थे.
इससे पहले जून में श्रीनगर के बाहरी इलाके निशात में जहूर अहमद मीर ने प्रेस एन्क्लेव श्रीनगर में अपने पिता की हत्या के लिए किश्तवाड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और किश्तवाड़ी को कड़ी सजी देने की मांग की.