जम्मू:राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट से आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में यहां आठ घंटे तक पूछताछ की. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के प्रमुख भट को एसआईए ने जम्मू में अपने संयुक्त पूछताछ केंद्र में तलब किया था.
अधिकारी ने कहा कि उनसे पाकिस्तान से आतंकी वित्तपोषण के बारे में पूछताछ की गई. अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बोटेंगू गांव के निवासी अलगाववादी नेता भट से पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह से जुड़े आतंकवाद-वित्तपोषण के एक मामले में पूछताछ की गई जिन्हें पूर्व में गिरफ्तार किया गया था.