दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत के पूर्व चीफ अब्दुल गनी भट से पूछताछ - Abdul Gani Questioned Terror Funding Case

जम्मू कश्मीर में आतंकी वित्तपोषण मामले में हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट से 8 घंटे तक पूछताछ की गयी.

Abdul Gani Bhat for nearly 8 hours after he was summoned by the probing agency at JIC Jammu in a case related to militant and Hawala funding.
टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत के पूर्व चीफ अब्दुल गनी भट से पूछताछ

By

Published : Nov 27, 2022, 7:26 AM IST

जम्मू:राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट से आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में यहां आठ घंटे तक पूछताछ की. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के प्रमुख भट को एसआईए ने जम्मू में अपने संयुक्त पूछताछ केंद्र में तलब किया था.

अधिकारी ने कहा कि उनसे पाकिस्तान से आतंकी वित्तपोषण के बारे में पूछताछ की गई. अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बोटेंगू गांव के निवासी अलगाववादी नेता भट से पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह से जुड़े आतंकवाद-वित्तपोषण के एक मामले में पूछताछ की गई जिन्हें पूर्व में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- आतंकी साजिश नाकाम: कुलगाम में दो आईईडी बरामद

इससे पहले शनिवार को जम्मू कश्मीर के जिला अनंतनाग में जमात-ए-इस्लामी की कुछ संपत्तियों को यूएपीए के तहत अधिसूचित किया है. वहीं, इसकी जांच एसआईए कर रही है. शनिवार को ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की गई. सुरक्षा बलों ने दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए हैं. बाद में उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details