दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई ने की 11 घंटों तक पूछताछ - भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूछताछ

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पूछताछ के लिए आज सीबीआई के समक्ष पेश हुए. सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने तकरीबन 11 घंटे से तक पूछताछ की.

अनिल देशमुख
अनिल देशमुख

By

Published : Apr 14, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:50 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने तकरीबन 11 घंटे तक पूछताछ की. यह पूछताछ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की गई है. सिंह के आरोपों से जुड़े उनसे 36 से अधिक सवाल किए गए.

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख
सूत्रों ने कहा कि अधिकांश सवालों का जवाब देते हुए, देशमुख ने कथित तौर पर कहा कि वह इस मामले में शामिल नहीं हैं और आरोप लगाया कि आरोप राजनीतिक उद्देश्यों के तहत लगाए गए हैं.वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बुधवार सुबह करीब 10 बजे कलिना के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे.
इससे पहले सोमवार को, सीबीआई ने देशमुख के दो सहयोगियों - कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे से पूछताछ की थी और उनके बयानों को रिकॉर्ड किया था. इसके अलावा, सीबीआई ने सिंह, निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल और शिकायतकर्ताओं में से एक जयश्री पाटिल और कुछ अन्य गवाहों से भी पूछताछ की थी.

पढ़ें -कोर्ट ने बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने का दिया आदेश

देशमुख ने आरोपों से इनकार कर दिया है.
अभी तक सीबीआई ने परमबीर सिंह, सचिन वाजे, पुलिस उपायुक्त राजू भुजबल, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, वकील जयश्री पाटिल और होटल मालिक मुकेश शेट्टी के बयान दर्ज किए हैं.
उसने रविवार को देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांदे से भी पूछताछ की.

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details