दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक - पूर्व CM वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

वीरभद्र सिंह
वीरभद्र सिंह

By

Published : Jul 8, 2021, 6:22 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:03 AM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया.वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई नेताओं ने वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

हॉली लॉज पहुंचा वीरभद्र सिंह का पार्थिव देह. अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग.

शोक के दौरान प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम नहीं होंगे. प्रदेश के सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे. तीन दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में आठ से 10 जुलाई तक राजकीय शोक रहेगा.

देखें वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पहले रिज मैदान पर लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर राजीव भवन ले जाया जाएगा और वहां पर पार्टी नेता कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वीरभद्र सिंह ने अपने-अपने राजनीतिक सफर में अनुभव से हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है. उनके निधन से दुख हुआ है, भगवान दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, देवभूमि हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ नेता आदरणीय वीरभद्र सिंह के निधन का समाचार हम सबके लिए बेहद दुख देने वाला है. हिमाचल के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं होगी. हिमाचल के विकास में उनका योगदान अनुकरणीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा.

ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह का मजबूत मनोबल, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट कार्य सदैव प्रेरणादायक रहेंगे. उन्होंने कहा, भगवान उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार एवं प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि राजनीति में विशालकाय पर्वतों सा कद रखने वाले व देवभूमि हिमाचल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह के निधन से हम सबको एक अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.

टडट

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझने के बाद आज (गुरुवार) सुबह करीब 3.40 बजे शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGMC) अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. आईजीएमसी और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जनक राज ने इसकी जानकारी दी.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह करीब चार बजे मल्टी-ऑर्गन फेल होने के कारण निधन हो गया. वे हमारे संस्थान में 30 अप्रैल को भर्ती हुए थे, 2 दिन पहले उनकी तबीयत ज़्यादा खराब हुई और आज सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे कोविड से रिकवर कर गए थे, परन्तु पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे.

पढ़ें- कैबिनेट विस्तार : अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार, अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री

वीरभद्र सिंह की बेटी अपराजिता सिंह इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, शिमला पहुंचीं.

कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को शिमला में उनके आवास पर लाया गया.

बताया जा रहा है कि कोरोना से ठीक होने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सिंह की तबीयत फिर से बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था. वह बीते दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे. सिंह 30 अप्रैल से आईजीएमसी में भर्ती थे. 10 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई थी. उन्हें मेकशिफ्ट में रखा गया था, लेकिन बीते सप्ताह उनकी रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया था.

वीरभद्र सिंह की हालत सोमवार से बिगड़ गई थी. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.

वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे थे.

वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे थे. इसके साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे. उन्होंने छह बार सीएम के रूप में हिमाचल प्रदेश की बागडोर भी संभाली थी. वर्तमान में वह सोलन जिले के अरकी से विधायक थे.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details