दिल्ली

delhi

हरियाणा के पुराने कांग्रेसी निर्मल सिंह ने थामा 'आप' का दामन

By

Published : Apr 7, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:21 PM IST

पंजाब विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में पांव पसारने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने गुरुवार को अपनी बेटी चित्रा सरवारा के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

Former Haryana minister Nirmal Singh joins AAP
Former Haryana minister Nirmal Singh joins AAP

नई दिल्ली :पंजाब में प्रचंड जीत के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अपनी बेटी चित्रा सरवारा के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनकर उनका पार्टी में स्वागत किया. बता दें कि इस दौरान आप राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता और आप नेता अशोक तंवर मौजूद रहे.

बता दें कि निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं. निर्मल सिंह चार दशक तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे थे. उन्होंने करीब दो साल पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि दो दिन पहले टीएमसी और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने निर्मल सिंह का टिकट काट दिया था, वह तभी से नाराज चल रहे थे. 2020 को निर्मल सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और अपनी राजनीतिक पार्टी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया था.

निर्मल सिंह के पार्टी में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर बैंक केस: ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details