भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से गुरुवार को 12वीं कक्षा की ओपन का रिजल्ट (Haryana 12th Open Result) जारी किया गया. लगभग 38,000 बच्चों का रिजल्ट जारी किया गया. इन परीक्षार्थियों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (Om Prakash Chautala 12th Open Result) भी शामिल थे, जिनका परिणाम बोर्ड की ओर से रोका गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि ये उनके बोर्ड के लिए गर्व की बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला उनके बोर्ड के विद्यार्थी रहे हैं, लेकिन उनका परिणाम रोके जाने के पीछे वजह ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 10वीं की परीक्षा नेशनल ओपन स्कूल से की थी, जिसमें अंग्रेजी विषय का नंबर नहीं जुड़ा था. जब तक 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का रिजल्ट नहीं आ जाता और वो पास नहीं हो जाते, तबतक उनका 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जा सकता है.