अहमदाबाद : गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस संबंध में पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि मैंने सभी के सहयोग से 5 साल सीएम के रूप में काम किया. इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए. इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैंने वरिष्ठों को पत्र भेजकर दिल्ली को अवगत करा दिया है. हम चुने हुए उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे.
इसी तरह पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने सीआर पाटिल (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष) को खत लिखा है. इसमें कहा गया है कि वह भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते. इन दोनों के अलावा कुछ अन्य भी नाम सामने आए हैं जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. जैसे विजय रुपाणी सरकार के मंत्रिमंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भुपेन्द्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब में चुनाव प्रभारी बनाया है. उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह जिम्मेदारी सौंपी है. 15 महीने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि वह संगठन के लिए काम करेंगे. पार्टी के लिए काम करेंगे.
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे एकसाथ घोषित किए जाएंगे. गुजरात में पहले चरण के नामांकन के लिए 7 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो गया है. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा.
ये भी पढ़ें - Gujarat Polls: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर