दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन - पीजीआई लखनऊ में निधन

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का मंगलवार की देर रात पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया. वे 97 साल के थे. माता प्रसाद शाहगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक रहे थे.

prasad passes away
माता प्रसाद का निधन

By

Published : Jan 20, 2021, 12:47 PM IST

लखनऊ :अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का बीती मंगलवार रात निधन हो गया. उन्होंने पीजीई में अंतिम सांस ली. बता दें कि माता प्रसाद जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले थे.

माता प्रसाद का राजनीतिक करियर
बता दें कि माता प्रसाद सन् 1957 से लेकर 1977 तक शाहगंज विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे. 1980 से लेकर 1992 तक विधान परिषद के सदस्य रहे. सन् 1988 में उत्तरप्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री बनाए गए. जिस दौरान उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने माता प्रसाद को 1988 से 1989 तक राजस्व मंत्री के रूप में अपने मंत्रिमंडल में रखा था.

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके थे प्रसाद
केंद्र में नरसिंह राव सरकार ने 21 अक्टूबर 1993 में माता प्रसाद को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया था. माता प्रसाद 21 अक्टूबर 1993 से लेकर 31 मई 1999 तक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके थे.

पढ़ें : प्रकाश पर्व 2021 : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन

हिंदी काव्य जगत में भी था प्रसाद का योगदान
माता प्रसाद ने अपने राजनीतिक करियर के साथ साथ हिंदी काव्य जगत में भी अपना योगदान दिया है. अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का बीती मंगलवार रात राजधानी लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details