सीहोर : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. पूर्व राज्यपाल का कहना है कि राहुल और प्रियंका में अभी पॉलिटिकल मैच्योरिटी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की अभी लीडरशिप के लिए उम्र नहीं है.
राहुल और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकली मैच्योरिटी नहीं
उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकल मैच्योरिटी आनी थी वो पूरी तरह से नहीं आई है. उनके आसपास जो लोग जमा हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब है. उन्होंने आगे कहा कि आज के हालात में उत्तर प्रदेश में बीजेपी अगर नहीं हारती है तो पूरा मुल्क तबाह हो जाएगा.
कांग्रेस में मौकापरस्त, अवसरवादी और पूंजीवादी लोगों का कब्जा
दरअसल, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस में चल रही सियासी हलचल को लेकर कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी एक मंदिर की तरह थी. इसमें लोग अपना सर्व बलिदान करने के लिए आते थे. लोग अपना सब कुछ आजादी की राह में कुर्बान करने के लिए पार्टी में शिद्दत से काम करते थे. उनके ही परिश्रम और मेहनत से आज हमने आजादी हासिल की है. उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद उस मंदिर में पूंजीवादी सूदखोर लोग घुस गए. टिकट और मंत्रिमंडल बिकने लगे, जिन लोगों ने कुर्बानी दी वह लोग बैक ग्राउंड में चले गए और उनकी जगह मौकापरस्त अवसरवादी पूंजीवादी लोगों ने कब्जा कर लिया.
कांग्रेस का असली नेतृत्व पड़ा कमजोर
कुरैशी ने आगे कहा कि कांग्रेस का जो असली नेतृत्व था वह कमजोर पड़ गया. जो लोग आए उनमें इतनी क्षमता नहीं थी कि हमारी परंपराओं को बनाए रखें. राजीव गांधी की मृत्यु और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से पार्टी कमजोर होती चली गई. वहीं सोनिया गांधी के लगातार बीमार रहने से भी पार्टी पर असर पड़ रहा है.