दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी के विवादित बोल "गंगा मैया-नर्मदा मैया की जय बोलना शर्म व डूब मरने की बात" - कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने मांगें रखें

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज़ कुरैशी ने विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि गंगा मैया व नर्मदा मैया की जय बोलना शर्म की बात है. ये डूब मरने की बात है. देशभर में 22 करोड़ मुसलमान हैं. अगर एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं. उन्होंने कांग्रेस को जमकर नसीहत दी. कहा कि मुसलमान किसी का गुलाम नहीं, क्यों वोट दे आपको.

Aziz Qureshi Controversial statement
पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी के विवादित बोल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 4:46 PM IST

पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी के विवादित बोल

विदिशा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित जिलास्तरीय अल्पसंख्यक सद्भावना एवं कौमी एकता सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा "जो मुसलमानों की हित की बात करेगा, वही मुसलमान के वोट पाएगा. मुसलमान के वोट किसी की जागीर नहीं है." विदिशा जिले के लटेरी के सनराइज शादी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कुरैशी ने कहा "हमें अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को आगे बढ़ाना है. उनको कंधे से कंधे मिलाकर बढ़ाना है. समाज के जो लीडर आगे बढ़ जाते हैं, उनका भी फर्ज बनता है कि वह अपने कौम की भलाई के लिए काम करें. उनके हर बुरे वक्त में साथ दें. लेकिन अक्सर होता यह है कि उनके जो रहनुमा होते हैं, जब आगे बढ़ते हैं तो सबसे पहले अपने ही कौम के लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं. यह गलत है, कौम ने अगर आपको आगे बढ़ाया है तो आपको भी साथ देना चाहिए."

कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने मांगें रखें :पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कहा "एडवोकेट साजिद अली का कहना है कि कांग्रेस का सपोर्ट करना चाहिए. हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के नेता जो कांग्रेस में बड़े पदों पर बैठे हैं, उनका साथ देना चाहिए. सरकार के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपने कौम की बात रखना चाहिए. समय-समय पर हम सभी अल्पसंख्यक नेताओं को इकट्ठा होकर कांग्रेस की बड़ी लीडरशिप के सामने अपनी जायज मांगों को उठाना चाहिए.

मुसलमान किसी के गुलाम नहीं :अजीज कुरैशी ने कहा "जब तक हम एक नहीं होंगे, हमारी जायज मांगें पूरी नहीं की जा सकती. अगर कांग्रेस अल्पसंख्यक लोगों की बात नहीं मानेगी या उनके जटिल मुद्दों पर साथ नहीं देगी तो मुसलमान किसी के गुलाम नहीं हैं. मुसलमान को किसी ने खरीदा नहीं है. जो हमारा साथ देगा, हम उसको वोट देंगे. कांग्रेस को भी यह समझना होगा." ज्ञात हो कि अज़ीज़ कुरैशी उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुस्लिमों की एकजुटता पर जोर :कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एडवोकेट साजिद अली, भोपाल के पूर्व महापौर भोपाल दीपचद यादव सहित सिरोंज, लटेरी, कुरवाई एवं आसपास के क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए. समाज के वरिष्ठजनों ने भी अपने विचार रखे. इस सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजा मियां पठान द्वारा किया गया. इसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के नेता व आम लोग एकत्र हुए. सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि हम जब तक एकजुट नहीं होंगे, तब तक कौम की भलाई संभव नहीं है. आज हमारी कौम राजनीति से लेकर कई मामलों काफी पीछे है. हम कांग्रेस को वोट देते हैं लेकिन कई मामलों में कांग्रेसी हमारा साथ नहीं देते.

और यहां भी बयानबाजी :इस मामले में इमाम साजिद रशीदी का एक और विवादित बयान आया है. उनका कहना है "मैं अजीज कुरैशी के बयान का समर्थन करता हूं. हम गंगा यमुना और गाय को अपनी मां नहीं मानते. जो लोग गंगा, गाय के नाम पर पाखंड कर रहे हैं वो लोग उनकी जय बोले हम जय क्यों बोले ?" वहीं, आचार्य जितेंद्र जी का कहना है कि "राज्यपाल रहा कांग्रेस नेता देशद्रोही हो गया है? ये कांग्रेस की पाठशाला है, जिससे नागपंचमी पर वैमनस्यता का जहर उगला जा रहा है."

Last Updated : Aug 22, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details