विदिशा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित जिलास्तरीय अल्पसंख्यक सद्भावना एवं कौमी एकता सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा "जो मुसलमानों की हित की बात करेगा, वही मुसलमान के वोट पाएगा. मुसलमान के वोट किसी की जागीर नहीं है." विदिशा जिले के लटेरी के सनराइज शादी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कुरैशी ने कहा "हमें अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को आगे बढ़ाना है. उनको कंधे से कंधे मिलाकर बढ़ाना है. समाज के जो लीडर आगे बढ़ जाते हैं, उनका भी फर्ज बनता है कि वह अपने कौम की भलाई के लिए काम करें. उनके हर बुरे वक्त में साथ दें. लेकिन अक्सर होता यह है कि उनके जो रहनुमा होते हैं, जब आगे बढ़ते हैं तो सबसे पहले अपने ही कौम के लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं. यह गलत है, कौम ने अगर आपको आगे बढ़ाया है तो आपको भी साथ देना चाहिए."
कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने मांगें रखें :पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कहा "एडवोकेट साजिद अली का कहना है कि कांग्रेस का सपोर्ट करना चाहिए. हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के नेता जो कांग्रेस में बड़े पदों पर बैठे हैं, उनका साथ देना चाहिए. सरकार के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपने कौम की बात रखना चाहिए. समय-समय पर हम सभी अल्पसंख्यक नेताओं को इकट्ठा होकर कांग्रेस की बड़ी लीडरशिप के सामने अपनी जायज मांगों को उठाना चाहिए.
मुसलमान किसी के गुलाम नहीं :अजीज कुरैशी ने कहा "जब तक हम एक नहीं होंगे, हमारी जायज मांगें पूरी नहीं की जा सकती. अगर कांग्रेस अल्पसंख्यक लोगों की बात नहीं मानेगी या उनके जटिल मुद्दों पर साथ नहीं देगी तो मुसलमान किसी के गुलाम नहीं हैं. मुसलमान को किसी ने खरीदा नहीं है. जो हमारा साथ देगा, हम उसको वोट देंगे. कांग्रेस को भी यह समझना होगा." ज्ञात हो कि अज़ीज़ कुरैशी उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं.