नई दिल्ली:गुजरात के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश कोहली नहीं रहे. 87 वर्षीय प्रो. ओम प्रकाश कोहली कर्मावाचा से एक समर्पित स्वयंसेवक थे, जिनके मार्गदर्शन में हजारों स्वंयसेवक, छात्रनेता एवं पार्टी कार्यकर्ता आज संगठन में काम कर रहे हैं. उनके निधन पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे एक निजी आघात बताया है.
उन्होंने कहा है कि प्रो. ओम प्रकाश कोहली कर्मावाचा से एक समर्पित स्वयंसेवक थे, जिनके मार्गदर्शन में हजारों स्वयंसेवक, छात्रनेता एवं पार्टी कार्यकर्ता आज संगठन में काम कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा है कि ओम प्रकाश कोहली ने अपना सामाजिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्वयंसेवक के रूप में प्रारंभ किया. प्रो. कोहली ने अखिल भारतीय छात्र संघ, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ में विभिन्न दायित्वों पर रहकर स्मरणीय योगदान दिया था.
जनवरी 1991 में प्रो. ओम प्रकाश कोहली ने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का पद संभाला. वह तीन बार दिल्ली दिल्ली के अध्यक्ष बने, दिल्ली का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य रहते हुए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा राज्यों का संगठात्मक प्रभार संभाला. 2014 से 2019 तक गुजरात के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल गौरवमयी रहा.