दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Former Governor OP Kohli passed away: पूर्व राज्यपाल प्रो. ओम प्रकाश कोहली का निधन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रो. ओम प्रकाश कोहली का सोमवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गुजरात के पूर्व राज्यपाल के पद पर रह चुके हैं. प्रोफेसर कोहली का निधन सोमवार को नोएडा के निजी अस्पताल में हुआ. उनके निधन पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दुख जताया है.

dfd
dfd

By

Published : Feb 20, 2023, 7:06 PM IST

नई दिल्ली:गुजरात के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश कोहली नहीं रहे. 87 वर्षीय प्रो. ओम प्रकाश कोहली कर्मावाचा से एक समर्पित स्वयंसेवक थे, जिनके मार्गदर्शन में हजारों स्वंयसेवक, छात्रनेता एवं पार्टी कार्यकर्ता आज संगठन में काम कर रहे हैं. उनके निधन पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे एक निजी आघात बताया है.

उन्होंने कहा है कि प्रो. ओम प्रकाश कोहली कर्मावाचा से एक समर्पित स्वयंसेवक थे, जिनके मार्गदर्शन में हजारों स्वयंसेवक, छात्रनेता एवं पार्टी कार्यकर्ता आज संगठन में काम कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा है कि ओम प्रकाश कोहली ने अपना सामाजिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्वयंसेवक के रूप में प्रारंभ किया. प्रो. कोहली ने अखिल भारतीय छात्र संघ, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ में विभिन्न दायित्वों पर रहकर स्मरणीय योगदान दिया था.

जनवरी 1991 में प्रो. ओम प्रकाश कोहली ने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का पद संभाला. वह तीन बार दिल्ली दिल्ली के अध्यक्ष बने, दिल्ली का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य रहते हुए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा राज्यों का संगठात्मक प्रभार संभाला. 2014 से 2019 तक गुजरात के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल गौरवमयी रहा.

इसे भी पढ़ें:Delhi Waqf Board moves HC: अमानतुल्लाह खान ने कहा- जबरन कब्जे की नीयत से लिया गया फैसला, हाईकोर्ट जाएंगे

दिल्ली बीजेपी से जुड़े वरिष्ठ नेता सुभाष आर्या, विजेंद्र गुप्ता, रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रो. ओम प्रकाश कोहली सदैव उनके राजनीतिक मार्गदर्शक रहे और उन्होंने संगठन में मुझे प्रदेश मंत्री के रूप में पहला दायित्व दिया. प्रोफेसर कोहली का निधन नोएडा के निजी अस्पताल में हुआ. उनका पार्थिव शरीर सहयोग अर्पाटमेन्ट मयूर विहार स्थित उनके निवास स्थान पर जनता एवं कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ रखा गया.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के हर थाने में तैनात होंगे पैरा लीगल वालंटियर, फरियादियों को देंगे कानूनी सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details