दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल- डीजल की कीमतों के लिए पूर्व की सरकारें जिम्मेदार : भाजपा - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है.

तरुण चुग
तरुण चुग

By

Published : Mar 12, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने दावा किया है कि पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के आधार पर भाजपा को वोट करेगी.

उन्होंने कहा कि पांचों स्टेट में जहां चुनाव है वहां केंद्र की सरकार के द्वारा गरीब कन्याओं के लिए के लिए किए गए कार्यों की उपलब्धियों पर ही हम चुनाव जीतेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक बात पेट्रोल-डीजल की है. इसकी बढ़ती हुई कीमत के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार हैं.

तरुण चुग ने ईटीवी भारत से कहा कि पांच राज्यों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के कारण ही लोग वोट करेंगे. जनता जानती है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार कितना काम कर रही है, चाहे वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 35ए हटाया जाना हो या अनुच्छेद 370 हटाने की बात, केंद्र की मोदी सरकार ने बहुत काम किया है.

ईटीवी भारत से बात करते तरुण चुग

भाजपा नेता ने कहा कि मंदिर निर्माण का मामला हो या फिर कोरोना में गरीबों की मदद करना मोदी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है, जहां तक बात पेट्रोल डीजल की है इनकी कीमतों में आए उछाल के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार हैं. बावजूद इसके मोदी सरकार लगातार इस पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें -ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, तबीयत में हो रहा सुधार

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर राज्य सरकारें वैट कम नहीं कर रही हैं खासतौर पर उन राज्यों में जहां पर चुनाव है. राज्य सरकारें जानबूझकर वैट को कम ना करके केंद्र सरकार पर पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने के आरोप लगा रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बहुत बड़ी ड्रामेबाज हैं और वह जो ड्रामे कर रही हैं, उसे जनता समझ रही है और जनता उनके खेल को समझ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details