पणजी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इसको लेकर उत्साह भी है. लेकिन कुछ ऐसे भी नेता हैं, जिन्होंने राहुल की यात्रा की टाइमिंग को लेकर अलग राय दी है. इनमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद फैंसिस्को सारदीना ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से यात्रा को स्थगित करने की अपील की है.
सांसद ने कहा कि यात्रा के बजाए राहुल को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जनता को जागरूक बनाना चाहिए, ताकि मतदाता उस पार्टी को वोट कर सकें, जो भाजपा को हरा सकती है. उन्होंने कहा कि इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.
हालांकि, उनकी राय से कमलनाथ जैसे नेता बिल्कुल ही इत्तेफाक नहीं रखते हैं. कमल नाथ ने रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के बाद कहा है कि, इस यात्रा जैसा उत्साह मैने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा है. राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चल रहे मतदान में हिस्सा लेने के बाद कमल नाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, मैं कल कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना उत्साह व जोश कभी नहीं देखा. इस सच्चाई को कोई छुपा नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में भी आने वाली हैं, इससे पार्टी को बहुत फायदा होगा.