पणजी : गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी कि 74 वर्षीय सिरसत लंबे समय से बीमार थे और गत शनिवार को उन्हें मापुसा कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सूत्रों ने बताया कि उनका रविवार शाम को अस्पताल में निधन हो गया. सिरसत महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से तीन बार-वर्ष 1977, 1989 और 1994 में- विधायक रहे. वह वर्ष 1990 से 1991 तक गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रहे.