दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का कोविड 19 के कारण निधन, सीएम ने शोक जताया - विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. सुबह 4:30 बजे पारस अस्पताल में उनकी मौत हुई. चार दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे. परिवार एवं क्षेत्र में शोक का माहौल है.

पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का कोविड 19 के कारण निधन
पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का कोविड 19 के कारण निधन

By

Published : Apr 19, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 9:12 AM IST

पटना : बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का आज सुबह 4:30 बजे पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वे कोरोना से पीड़ित थे. उन्हें लंग्स में निमोनिया की शिकायत थी.

चार दिन पूर्व ही उन्हें छाती में तेज दर्द की शिकायत पर मुंगेर सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना जाने की सलाह दी थी. डॉक्टरों की सलाह पर पारस अस्पताल में इलाज के लिए वे भर्ती थे. सोमवार के 4:30 बजे वे कोरोना से जंग हार गए. उनका निधन हो गया.

क्षेत्र में शोक की लहर
मेवालाल चौधरी लगातार दूसरी बार विधायक बने थे. उनका जन्म चार जनवरी 1953 को हुआ था. वे 68 वर्ष के थे. अचानक उनकी मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के उनके चाहने वाले एवं परिवार के लोग गमजदा हैं. उनके दो पुत्र विदेश में रहते हैं. वे भी गमजदा हैं.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल : मालदा में BJP प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, TMC पर आरोप

सीएम नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि उनका निधन दुखद है और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details