नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि निवर्तमान सीआरपीएफ प्रमुख ए पी माहेश्वरी और पूर्व डीओपीटी सचिव सी चंद्रमौली को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुंदरराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार पिछले सप्ताह राष्ट्रपति के एक आदेश पर किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटाने के बाद दिया गया था. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों नियुक्तियां 'तत्काल प्रभाव' से की जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश काडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी माहेश्वरी 28 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त होंगे. वह इससे पहले गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में कार्य कर चुके हैं.