दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय पूर्व विधायक का अपने जन्मदिन पर निधन - Tamil Nadu Legislative Assembly

द्रमुक के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा का 59वें जन्मदिन पर दिल का दौरा पड़ने से उस समय निधन हो गया जब वह अपने दिवंगत पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे.

DMK leader Veerapandi A. Raja
DMK leader Veerapandi A. Raja

By

Published : Oct 2, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:37 PM IST

कोयंबटूर : द्रमुक के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा का उनके 59वें जन्मदिन पर सलेम में दिल का दौरा पड़ने से उस समय निधन हो गया जब वह अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मंत्री वीरापांडी ए अरूमुगम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजा अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अचेत हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजा 2006 में वीरापांडी से तमिलनाडु विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और वह तब सलेम जिले में पार्टी की चुनाव समिति के सचिव थे. वह 1982 में द्रमुक से जुड़े थे और तब से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे.

इसे भी पढ़ें-चुनाव आयोग ने एलजेपी का चुनाव चिह्न फ्रीज किया

द्रमुक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता एम के स्टालिन एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने उनके परिवार से मिलकर सात्वंना दी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details