दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी के बयानों से मुस्लिम भाइयों का कल्याण नहीं होता : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे - अयोध्या लेटेस्ट न्यूज

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर संतों से अपनी राय साझा की. इसके अलावा वो असदुद्दीन ओवैसी पर भी बरसते नजर आए.

etv bharat
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : May 25, 2022, 5:24 PM IST

अयोध्या : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में श्रीरामलला के दर्शन और पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी में बजरंगबली की आरती उतारी. दर्शन-पूजन के दौरान पूर्व डीजीपी ने साधु-संतों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने देश के चर्चित ज्ञानवापी मुद्दे पर संतों से अपनी राय साझा की. इसके साथ ही एआईएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी के बयानों से मुस्लिम भाइयों का कल्याण नहीं होता.

गुप्तेश्वर पांडे ने वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर साफ तौर पर कहा कि साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट मामले की समीक्षा कर रही है. मीडिया में जो बातें आ रही हैं उसे हिंदू-मुसलमान और पूरा देश देख रहा है. अंतिम निर्णय कोर्ट में होना है. इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. न्यायालय पर सबको भरोसा करना चाहिए. जो भी आदेश आए, उसका पालन करना चाहिए.

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने श्रीरामलला के दर्शन और पूजन किया.

यह भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि V/S शाही ईदगाह मस्जिद केस : 31 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई

पूर्व डीजीपी ने कहा, 'जिस तरह राम जन्मभूमि का फैसला आया, देश में कोई हताहत नहीं हुआ. उससे मैं अपने आप को हिंदुस्तानी होने पर गर्व करता हूं. इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी के बयानों से मुस्लिम भाइयों का कल्याण नहीं होता. सोच समझकर साक्ष्य के आधार पर ओवैसी को बयान देना चाहिए'.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details