अयोध्या : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में श्रीरामलला के दर्शन और पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी में बजरंगबली की आरती उतारी. दर्शन-पूजन के दौरान पूर्व डीजीपी ने साधु-संतों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने देश के चर्चित ज्ञानवापी मुद्दे पर संतों से अपनी राय साझा की. इसके साथ ही एआईएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी के बयानों से मुस्लिम भाइयों का कल्याण नहीं होता.
गुप्तेश्वर पांडे ने वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर साफ तौर पर कहा कि साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट मामले की समीक्षा कर रही है. मीडिया में जो बातें आ रही हैं उसे हिंदू-मुसलमान और पूरा देश देख रहा है. अंतिम निर्णय कोर्ट में होना है. इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. न्यायालय पर सबको भरोसा करना चाहिए. जो भी आदेश आए, उसका पालन करना चाहिए.