दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सीकर में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- यहां विज्ञापनों की सरकार, जनता का पैसा बर्बाद कर रहे सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान के सीकर में सोमवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गहलोत सरकार जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विज्ञापनों की सरकार बताया.

Former Deputy PM Devi Lal birth anniversary in Sikar
Former Deputy PM Devi Lal birth anniversary in Sikar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:20 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर में सोमवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 110 में जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. हरियाणा की जनता जननायक पार्टी की ओर से सीकर के जिला खेल स्टेडियम में रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गहलोत सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं आम हो गई हैं. अब राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विज्ञापनों की सरकार बताते हुए तंज कसा कि सरकार विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है.

सीकर से चुनाव जीतकर उप प्रधानमंत्री बने थे :चौधरी देवीलाल ने 1989 में लोकसभा का चुनाव दो सीट हरियाणा की रोहतक और राजस्थान के सीकर से लड़ा था. दोनों सीटों पर विजय मिलने के बाद उन्होंने हरियाणा के रोहतक से त्यागपत्र दिया और सीकर से सांसद रहे, जिन्हें बाद में सरकार में उप प्रधानमंत्री का पद मिला. यही कारण है कि जनता जननायक पार्टी ने राजस्थान के सीकर जिले में आज चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई. जाट बहुल शेखावाटी इलाके में किसानों को रिझाने के लिए, उन्होंने आज किसान सम्मान दिवस के रूप में जयंती का आयोजन किया.

पढ़ें. लोकतंत्र बनाए रखने के लिए न्यायपालिका की मजबूती जरूरी: सीएम अशोक गहलोत

हरियाणा से जुटाए गई भीड़ :जनता जननायक पार्टी की ओर से सीकर में आयोजित सभा में अधिकांश भीड़ राजस्थान के बाहरी राज्यों की थी, जिसमें सबसे बड़ी तादात में हरियाणा से आए हुए लोग थे. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि उन्हें सालासर और खाटू श्याम जी दर्शन के नाम पर यहां लाया गया है. हरियाणा के अतिरिक्त पंजाब और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने सभा में भाग लिया.

भाजपा से हो सकता है गठबंधन :जनता जननायक पार्टी के राजस्थान और हरियाणा से पधारे पदाधिकारी का मानना था कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन हो सकता है. जेजेपी के महासचिव ने कहा कि भाजपा से गठबंधन को लेकर दिल्ली से सकारात्मक रूप मिल रहा है. हरियाणा में एनडीए के साथ गठबंधन की तर्ज पर राजस्थान में भी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की हमारी कोशिश है. हालांकि, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने परिवर्तन यात्रा के दौरान कहा था कि जेजेपी के साथ अभी गठबंधन को लेकर किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है.

पढे़ं. Narendra Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, कहा- महिला आरक्षण और सनातन को मिटाने के लिए बनाया घमंडिया गठबंधन

राजस्थान में गठबंधन तलाश रही पार्टी : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले जेजेपी ने जाटों के गढ़ से शेखावाटी में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. रैली में शक्ति प्रदर्शन के रूप में हरियाणा से हजारों की भीड़ सीकर पहुंची. दोपहर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हेलीकॉप्टर से जिला स्टेडियम में पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. जनता जननायक पार्टी ने पहली बार हरियाणा से बाहर राजस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया. जनता जननायक पार्टी अपना विस्तार करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. पार्टी का हरियाणा में भाजपा से गठबंधन होने के कारण वह राजस्थान में भी गठबंधन की संभावना तलाश रही है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details