नई दिल्लीःदिल्ली के कथित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने गुरुवार को याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के बेल नहीं देने के फैसले को चुनौती दी है. 3 जुलाई को हाईकोर्ट ने यह कहते हुए सिसोदिया को जमानत नहीं दिया था कि आप राज्य में शक्तिशाली पद पर रहे हैं. जेल से बाहर निकलने पर गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ED केस में हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की थी. जबकि, इससे पहले मई में CBI वाले केस में जमानत याचिका खारिज कर दी थी. निचली अदालत (राउज एवेन्यू) ने अप्रैल में याचिका खारिज की थी.
आज ही कोर्ट ने फिजिकली पेश करने का दिया है आदेशःवहीं, गुरुवार सुबह ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की उस मांग को ठुकरा दिया, जिसमें सिसोदिया को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश करने की मांग की गई थी. AAP नेता के वकील ने दलील दी कि उन्हें प्रभावी सुनवाई के लिए शारीरिक रूप से पेश होने का अधिकार है. अदालत में पेश करने के अधिकार में कटौती नहीं की जानी चाहिए. इस पर कोर्ट ने अपनी सहमति दे दी.