दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Polls 2023: कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लक्ष्मण सावदी, आज शाम करेंगे फैसला

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के आज शाम कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. सावदी आज सुबह कांग्रेस एमएलसी चन्नाराज हट्टीहोली के साथ बेंगलुरु रवाना हुए हैं. उन्होंने बीजेपी से टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

karnataka assembly election 2023
पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी

By

Published : Apr 14, 2023, 12:59 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने 212 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें कई नेताओं के टिकट काटे गए हैं. टिकट कटने के बाद नेताओं में पार्टी के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. नाम कटने के बाद कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब सावदी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें हैं. आज सुबह पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को कांग्रेस एमएलसी चन्नाराज हट्टीहोली के साथ बेलगावी हवाई अड्डे से विशेष विमान से बेंगलुरु जाते देखा गया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर के भाई भी हैं. ऐसे में सावदी के कांग्रेस में शामिल होने की प्रबल संभावना है. उधर, जेडीएस भी सावदी को पार्टी में लाने की कोशिश कर रही है. लक्ष्मण सावदी का अगला कदम क्या होगा यह स्पष्ट नहीं है? बहरहाल, आज सुबह सावदी, कांग्रेस एमएलसी चेन्नराज हट्टीहोली के साथ एक विशेष विमान से बेंगलुरू के लिए रवाना हुए हैं.

सावदी ने बेलगावी हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बेंगलुरू जाएंगे और इसके पक्ष-विपक्ष पर चर्चा करेंगे. सबसे पहले मुझे एमएलसी पद से इस्तीफा देना होगा. बाद में मैं अगला कदम तय करूंगा. कांग्रेस, जेडीएस की तरफ से न्योता है लेकिन मैं आज शाम फैसला करूंगा.

सावदी ने कहा कि वो अठानी विधानसभा सीट के लिए 17 या 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. उनको क्षेत्र के लोगों की सहमति मिली है. कई ने निजी तौर पर अपना निर्णय व्यक्त किया है. बीएल संतोष ने मुझसे संपर्क करने की काफी कोशिश की. उन्होंने कुछ नेताओं को भी उनसे बात करने के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि बीएल संतोष उनके गुरु हैं, लेकिन मुझे खेद है.

ये पी पढ़ें-Karnataka Polls: कांग्रेस से टिकट कटने के बाद वाईएसवी दत्ता ने की घर वापसी, जेडीएस में हुए शामिल

दरअसल, कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें उनका नाम नहीं था. सावदी ने बुधवार को मीडिया से कहा कि वह एक स्वाभिमानी राजनेता हैं, 'भीख का कटोरा' लेकर नहीं घूमेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details