बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने 212 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें कई नेताओं के टिकट काटे गए हैं. टिकट कटने के बाद नेताओं में पार्टी के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. नाम कटने के बाद कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब सावदी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें हैं. आज सुबह पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को कांग्रेस एमएलसी चन्नाराज हट्टीहोली के साथ बेलगावी हवाई अड्डे से विशेष विमान से बेंगलुरु जाते देखा गया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर के भाई भी हैं. ऐसे में सावदी के कांग्रेस में शामिल होने की प्रबल संभावना है. उधर, जेडीएस भी सावदी को पार्टी में लाने की कोशिश कर रही है. लक्ष्मण सावदी का अगला कदम क्या होगा यह स्पष्ट नहीं है? बहरहाल, आज सुबह सावदी, कांग्रेस एमएलसी चेन्नराज हट्टीहोली के साथ एक विशेष विमान से बेंगलुरू के लिए रवाना हुए हैं.
सावदी ने बेलगावी हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बेंगलुरू जाएंगे और इसके पक्ष-विपक्ष पर चर्चा करेंगे. सबसे पहले मुझे एमएलसी पद से इस्तीफा देना होगा. बाद में मैं अगला कदम तय करूंगा. कांग्रेस, जेडीएस की तरफ से न्योता है लेकिन मैं आज शाम फैसला करूंगा.