नई दिल्लीः राजस्थान के उदयपुर में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने पर मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के दर्जी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. अब दिल्ली बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी इसी तरह जान से मारने की धमकी दी गई है.
नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि "आज सुबह करीब 6:43 बजे मुझे तीन ईमेल आए, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है." नवीन कुमार को भेजे गए मेल में धमकी दी गई है कि "अब तेरी बारी है. बहुत जल्द अब तेरी गर्दन काट डालूंगा." जिंदल ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.