दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली BJP के पूर्व मीडिया प्रभारी को मिली गर्दन काटने की धमकी - दर्जी कन्हैया लाल मर्डर केस

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. तमाम विरोध के बाद इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इसी क्रम में नुपुर शर्मा के समर्थन के कारण उदयपुर में एक दर्जी की हत्या कर दी गई. अब नवीन जिंदल को भी ऐसे ही हत्या की धमकी मिली है.

नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी
नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 29, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:36 PM IST

नई दिल्लीः राजस्थान के उदयपुर में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने पर मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के दर्जी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. अब दिल्ली बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी इसी तरह जान से मारने की धमकी दी गई है.

नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि "आज सुबह करीब 6:43 बजे मुझे तीन ईमेल आए, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है." नवीन कुमार को भेजे गए मेल में धमकी दी गई है कि "अब तेरी बारी है. बहुत जल्द अब तेरी गर्दन काट डालूंगा." जिंदल ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ेंः Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद...30 दिन के लिए धारा 144 लागू...जांच के लिए SIT का गठन

बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस्लामिक देशों ने भी इसका विरोध जताया था. बढ़ते विरोध को देखते हुए भाजपा ने नूपुर शर्मा पार्टी से निलंबित कर दिया और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया. इस टिप्पणी के बाद से ही नवीन कुमार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा मेल अकबर आलम के नाम से भेजा गया है.

नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी
Last Updated : Jun 29, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details