दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें - Navjot Singh Sidhu in Rishikesh

ऋषिकेश में नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की सगाई हो गई है. करण सिद्धू की सगाई के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज ऋषिकेश की हैं. जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू करण सिद्धू, उनकी नई नवेली बहू और उनका पूरा परिवार गंगा किनारे दिख रहा है. ट्वीट के जरिये ही सिद्धू ने करण की सगाई की जानकारी दी है.

Navjot Singh Sidhu son engagement
ऋषिकेश में हुई नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे की सगाई

By

Published : Jun 28, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 4:33 PM IST

देहरादून: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों खबरों से दूर हैं. जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आजकल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ट्वीट कर इसकी जानकारी देते रहते हैं. बीते दिनों तीर्थनगर ऋषिकेश में नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की सगाई हुई. जिसकी कुछ तस्वीरें नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर साझा की हैं. इन तस्वीरों में नवजोत सिंह सिद्धू अपने पूरे परिवार के साथ गंगा किनारे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में उनकी नई नवेली बहू भी दिखाई दे रही हैं.

गंगा किनारे परिवार के साथ नवजोत सिंह सिद्धू सफेद कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. कैंसर से जूझ रही उनकी पत्नी नवजोत कौर भी तस्वीरों में, बेटी के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं. बेटे की सगाई के बाद ट्वीट करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा 'बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है... इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से परिचय, उन्होंने वादा बैंड का आदान-प्रदान किया. हालांकि सिद्धू ने काफी देर बाद ये तस्वीरें ट्वीट की हैं.

मई महीने में भी ऋषिकेश पहुंचा था सिद्धू परिवार.

नवजोत सिंह सिद्धू की बहू इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली है. इनायत रंधावा के पिता का नाम मनिंदर रंधावा है. मनिंदर रंधावा आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं.मनिंदर रंधावा फिलहाल, पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. वे यहां डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं.
पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना

बता दें कुछ दिनों पहले ही पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा हुए हैं. 35 साल पुराने एक रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई को एक साल की सजा सुनाई थी. मगर उनके अच्छे बर्ताव को देखते हुए उन्हें 10 महीने में ही रिहा कर दिया गया है. जिसके बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू लगातार परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उनकी पत्नी नवजोत कौर भी कैंसर से जूझ रही हैं. उनकी भी कीमोथेरेपी हो रही है. ऐसे नाजुक वक्त में नवजोत सिंह सिद्धू परिवार को अधिक से अधिक समय दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 28, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details