दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्वकप में भारत की हार पर खिलाड़ियों को मिला कपिल देव का साथ, बोले- हमें अपनी टीम पर गर्व - पूर्व क्रिकेटर कपिल देव

Kapil Dev, ICC Cricket World Cup 2023: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम का सपोर्ट किया है. उन्होंने विश्वकप फाइनल में हार पर खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि हमें अपने टीम पर गर्व है.

्

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 4:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को सराहा.

नई दिल्ली:1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने भारत की हार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज बड़ा ही गर्व होता है कि 40 सालों बाद उसकी चर्चाएं होती है. भारत बहुत आगे बढ़ रहा है. विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रशंसकों में निराशा इसलिए है, क्योंकि हम फाइनल मुकाबला जीत नहीं पाए.

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि हमें अपनी टीम पर गर्व है. हम जीत नहीं पाए इस वजह से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन जब आप जीत जाते हैं, तो कोई चर्चा नहीं करता. जब आप हार जाते हैं तो सब जगह इसकी चर्चाएं होती है. दरअसल, टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. पूरी भारतीय टीम के साथ-साथ करोड़ों देशवासियों को भी भारत की हार से निराशा हाथ लगी.

कपिल देव ने आगे कहा कि बहुत अच्छा लगा कि आज हम लोग भारत को लेकर चर्चा करने लगे हैं. यही 40 साल में बड़ी उपलब्धि है कि भारत में स्पोर्ट्स को लेकर अब बात होने लगी है. फिलहाल, यहां स्पोर्ट्स इंजरी को लेकर बात होनी चाहिए. स्पोर्ट्स इंजरी होने के बाद खिलाड़ी के लिए वह पल बेहद ही खतरनाक रहता है. किस तरीके से खिलाड़ी जल्दी रिकवरी करें, उसे खुद पता नहीं रहता है. ऐसे में इस अस्पताल ने सेंटर फॉर एडवांस्ड स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन की शुरुआत की है, जो खिलाड़ियों को रिकवरी कराने में काफी मददगार साबित होगी.

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव राजधानी दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार को सेंटर फॉर एडवांस्ड स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन का शुभारंभ करने पहुंचे थे. एक छत के नीचे एडवांस खेल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details