दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी थी नशे की आदी तो ड्रग तस्करी के कारोबार में उतर आया पंजाब पुलिस का पूर्व कांस्टेबल - ड्रग के कारोबार

पंजाब के तरन तारन से गिरफ्तार पंजाब पुलिस के पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ड्रग्स तस्करी का कारोबार लंबे समय से करता आ रहा है, लेकिन रियलिटी शो से प्रसिद्धि पाने और पुलिस की नौकरी होने के चलते किसी को उस पर शक नहीं होता था. drug smuggling business, drug smuggling business in Punjab, Former Police Constable Arrested

Former constable arrested
पूर्व कांस्टेबल गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 7:55 PM IST

चंडीगढ़: कहते हैं पैसा और शोहरत हर किसी को रास नहीं आती. कुछ ऐसा ही पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह दीप के साथ भी हुआ. अपनी 7.6 फीट की लंबाई के कारण अमेरिका के बड़े रियलिटी शो अमेरिका गॉट टैलेंट में पहुंचकर दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल करने वाला पंजाब पुलिस का पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह अब जेल में है.

नशे की आदी थी पत्नी: पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा की गई पूछताछ के दौरान जगदीप ने बताया कि उसकी पत्नी नशे की आदी थी. वह उसे ड्रग्स मुहैया कराने के लिए ड्रग तस्करी के व्यापार में शामिल हुआ था. उसकी पत्नी अब नशा मुक्ति केंद्र में है. जगदीप के पिता सुखदेव और भाई मलिकित दोनों मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे. पिता जेल में है और भाई फरार है.

ड्रग तस्करी के दौरान पाई पुलिस में नौकरी: आरोपी जगदीप सिंह ने पंजाब पुलिस की नौकरी के दौरान नशे का काला कारोबार शुरू किया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि लगभग पूरा परिवार ड्रग के कारोबार में शामिल है और इसी दौरान उसने अपने पिता और भाई के नेटवर्क का इस्तेमाल कर ड्रग डीलरों के साथ तस्करी शुरू कर दी और जब बिजनेस में भारी मुनाफा होने लगा तो पंजाब पुलिस में नौकरी कर ली.

पुलिस की नौकरी और प्रसिद्धि का हुआ फायदा: जगदीप सिंह दीप अपने लंबे कद और अमेरिका गॉट टैलेंट में गतका ग्रुप के साथ दिखने के बाद दुनिया भर में मशहूर हो गया और इस प्रसिद्धि के बाद भी उसने अपना ब्लैक एंड व्हाइट बिजनेस जारी रखा. उसने बताया कि एक तो पुलिस में नौकरी के कारण और दूसरा उसकी प्रसिद्धि के प्रभाव के कारण किसी को उस पर शक नहीं होता था और इसी का फायदा उठाकर उसने लंबे समय तक नशे का यह कारोबार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details