गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार करने के लिए असम पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी दो रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने कामख्या मंदिर में दर्शन किए और देवी का आशीर्वाद लिया.
मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, कांग्रेस चुनावों के दौरान लोगों से किए वादे निभाती है.
यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी पार्टी राज्य में चुनाव जीतती है तो वह क्या करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने पांच चीजों की गारंटी दी है.
कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए असम की जनता से पांच वादे किए हैं जिसको पांच गारंटी के नाम से जाना जाता है. प्रथम गारंटी है नागरिकता संशोधन अधिनियम, द्वितीय - 200 यूनिट मुफ्त बिजली, तृतीय -गृहणियों को 2000 रुपये प्रति माह, चतुर्थ- चाय बगान मजदूरों का न्यूनतम वेतन 365 रुपया और पांचवा--पांच लाख नौकरिया पैदा करना.
कांग्रेस इन पांच वादों को कैसे पूरा करेगी, यह पूछने पर कांग्रेस नेता ने पूछा, आप जानते हैं कि वादे का मतलब क्या होता है? हम भाजपा की तरह नहीं है, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद इसे पूरा किया.
उन्होंने पांच वादों में से एक का जिक्र करते हुए कहा, असम में हमने चाय बागान कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाकर 365 रुपये करने का वादा किया है.
गांधी ने छायगांव और बर्खेत्री में चुनावी रैलियां करने से पहले नीलांचल पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ में पूजा अर्चना की. इन जगहों पर छह अप्रैल को अंतिम चरण में चुनाव होंगे.