रुड़की: चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही है. चारधाम में लगातार हो रही श्रद्धालुओं की मौत के कारण धामी सरकार बैकफुट पर है. वहीं, जब इस बारे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने चारधाम में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम कर रखा है. लेकिन बाकी तो भगवान जाने, कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं.
वहीं अग्निपथ योजना को लेकर भी तीरथ सिंह रावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस युवा को सेना में जाना है, वो अग्निपथ योजना का स्वागत कर रहा है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने अग्निपथ योजना में आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है, जो युवाओं के हित में है. वहीं, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को भी राज्य के हर क्षेत्र में छूट और सुविधाएं दी जा रही हैं. इसलिए अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है.