कोट्टायम:केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का उनके पैतृक गांव पुतुपल्ली में गुरुवार की आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया. चांडी के पार्थिव शरीर को सेंट जॉर्ज ऑर्थोडॉक्स चर्च में मध्यरात्रि 12 बजकर दो मिनट पर विशेष कब्र में दफनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी और राज्य के कई वरिष्ठ नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए. चांडी के पार्थिव शरीर को यहां के तिरुनक्कारा मैदान लाये जाने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मलयालम सिनेमा के अनेक कलाकारों और विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम ओमन चांडी का अंतिम संस्कार अंतिम इच्छा के मुताबिक बिना राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
ओमन चांडी की आखिरी इच्छा के मुताबिक बिना बिगुल बजाए और किसी बंदूकधारी पुलिसकर्मी के सलामी दिए बिना ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. ओमन चांडी चाहते थे कि उन्हें एक आम आदमी की तरह ही दफनाया जाए. इसलिए उनकी आखिरी इच्छा को ध्यान में रखते हुए उन्हें राजकीय सम्मान के बिना दफनाया गया. आमतौर पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाती है.