श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूब मुफ्ती ने अपना गुपकार आवास खाली कर दिया (Mehboob Mufti vacated Gupkar residence). वह श्रीनगर के बाहरी इलाके खिंबर में एक निजी घर में रहने लगीं. यह लालचौक से करीब 25 किलोमीटर दूर है. महबूबा मुफ्ती ने 17 साल बाद श्रीनगर में सरकारी आवास खाली किया है. उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था.
पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, वह श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके के खिंबर क्षेत्र में एक निजी घर में शिफ्ट हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, खिंबर इलाके में जिस घर में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिफ्ट हुई हैं, वह उनकी बहन का है. सरकार ने उन्हें श्रीनगर में एक वैकल्पिक आवास की पेशकश की थी जिसे मुफ्ती ने कथित तौर पर अस्वीकार कर दिया था.
महबूबा मुफ्ती पिछले एक दशक से श्रीनगर के एक पॉश इलाके गुपकार स्थित सरकारी बंगले फेयर व्यू में रह रही थीं, जिसे स्टेट डिपार्टमेंट ने उनके पिता स्वर्गीय मुफ्ती सईद को मुख्यमंत्री के रूप में 2005 में आवंटित किया था.