दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Elections 2023: पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने भाजपा को झटका देते हुए विधायक पद से भी दिया इस्तीफा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर यह फैसला लिया है.

Karnataka Elections 2023
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार

By

Published : Apr 16, 2023, 2:18 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर यह फैसला किया, जिसके तुरंत बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया.

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यह स्पष्ट किया था कि शेट्टार को इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. हुब्बालि-धारवाड़ मध्य सीट से विधायक शेट्टार उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंपा.

कर्नाटक के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार देर रात तक शेट्टर को मनाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ और उन्होंने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

भाजपा की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष और छह बार विधायक रहे शेट्टार ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा से इस्तीफा देंगे और तीन दशक तक भाजपा के साथ रहने के बाद पार्टी से अलग हो जाएंगे. शेट्टार ने यह भी कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रकाश ने कहा कि यदि शेट्टार उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, तो पार्टी उनका स्वागत करेगी.

ये भी पढ़ें-Karnataka Election 2023: पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से दिया इस्तीफा

हरिप्रसाद ने शेट्टर को एक 'ईमानदार मुख्यमंत्री' करार देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उन पर कोई आरोप नहीं लगे. वहीं, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने 'उन्हें पार्टी में बनाए रखने' के प्रयास किए थे. उन्होंने एक संवाददाता के सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि शेट्टार को इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारने के पार्टी के फैसले के पीछे कोई 'साजिश' नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details