दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला बोले- अफगानिस्तान की स्थिति पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से विकास कार्य प्रभावित होंगे. साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी पार्टी है और अगले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी.

Farooq Abdullah
Farooq Abdullah

By

Published : Aug 31, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 10:50 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि तालिबान के प्रभाव से अफगानिस्तान में विकास कार्य निश्चित रूप से प्रभावित होंगे. हमारे पड़ोसी तनाव में हैं. मुझे नहीं पता कि कौन सबसे अधिक प्रभावित होगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और रूस हमारे पड़ोसी देश हैं. मैं यह नहीं कह सकता कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका अधिक प्रभावित होगा. लेकिन हां, अफगानिस्तान की स्थिति पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी.

अफगानिस्तान की स्थिति पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी

सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने यही भी कहा कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, नेशनल कांफ्रेंस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैं यह जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी पार्टी है.

उन्होंने कहा, 'महामारी ने जम्मू-कश्मीर में कल्याण, विकास और रोजगार के अवसरों को प्रभावित किया है.' अनुच्छेद 370 की बहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'आप खुद देख सकते हैं कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यहां की स्थिति में सुधार हुआ है या बिगड़ गया है. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा. अगर मैं कुछ भी कहूंगा तो वे (भाजपा) कहेंगे कि मैं विपक्ष में हूं और इसलिए मैं उनकी आलोचना कर रहा हूं. इसलिए लोगों को खुद तय करना चाहिए कि क्या बदला है.'

पढ़ेंःपछतावा है कि मेरी पार्टी ने पंचायत चुनाव नहीं लड़ा : फारूक अब्दुल्ला

Last Updated : Aug 31, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details