दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल चुनाव : वोट नहीं डाल सके पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य - बुद्धदेव भट्टाचार्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं. बीमारी के कारण आज वह अपना वोट नहीं डाल सके.

बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य
बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य

By

Published : Apr 26, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 4:26 PM IST

कोलकाता :पश्चिमबंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य स्वास्थ्य कारणों की वजह से अपना वोट नहीं डाल सके. वह बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं.

हर चुनाव के दौरान, वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहां अपना वोट डालते आते थे.

पिछले लोकसभा चुनाव में भी वह स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण वोट नहीं दे सके थे. इस बार फिर वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अपना वोट नहीं डाल सके.

बता दें कि चुनाव का एलान होने के बाद बीते मार्च महीने में बुद्धदेब भट्टाचार्य ने बंगाल की जनता से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को हराने की अपील की थी. उन्होंने ममता बनर्जी के उस बयान को सही ठहराया, जिसमें ममता ने नंदीग्राम फायरिंग के लिए शुभेंदु को जिम्मेदार ठहराया था. अब देखना है कि बुद्धदेव की अपील का चुनाव में वाम के नतीजों पर कितना असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: 'अलोकतांत्रिक' तृणमूल कांग्रेस और 'सांप्रदायिक' भाजपा को हराएं : बुद्धदेव

गौरतलब है किपूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद गत 9 दिसंबर, 2020 को दक्षिण कोलकाता में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत नाजुक बताई गई है. 76 वर्षीय भट्टाचार्य की कोरोना जांच निगेटिव पाई गई थी. बाद में 15 दिसंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

यह भी पढ़ें:प. बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

10 साल रहे सीएम, 2018 में पोलित ब्यूरो से अलग
बता दें कि 76 वर्षीय भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे.उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के अलावा वृद्धावस्था से जुड़ी अन्य बीमारियां भी हैं. वे 2018 में राज्य सचिवालय और वाम दल की केंद्रीय समिति- सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो से अलग हो गए थे.

Last Updated : Apr 26, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details