मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को शुक्रवार को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (आरटीएमएनयू) के 108 वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ लॉ (एलएलडी) की मानद डिग्री से सम्मानित किया.
राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति बोबडे को दी गई मानद उपाधि उनके पुत्र श्रीनिवास बोबडे ने स्वीकार की.
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति विकास सिरपुरकर ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया, जबकि राज्यपाल ने 77,912 स्नातक छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए.