लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर रहे भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें लोगों की जुबान पर है. कल्याण सिंह का संभल से गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनकी ससुराल जिले के चंदौसी में है.
चंदौसी में कल्याण सिंह के साले विजय पाल सिंह और गजराज सिंह परिवार सहित रहते हैं. जैसे ही कल्याण सिंह की निधन की खबर ससुराल में पहुंची हर कोई सुनकर स्तब्ध रह गया. ससुराल में हर कोई गहरे शोक में है. ईटीवी भारत ने कल्याण सिंह के ससुरालजन से इस मौके पर विशेष बातचीत की.
विजय पाल सिंह ने बताया कि कल्याण सिंह ससुरालजनों को भी अपने परिवार की तरह ही मानते थे. उन्होंने नेताओं वाला रवैया नहीं रखा, जब भी वह चंदौसी आते थे, तो हम लोगों से एक आम व्यक्ति की तरह ही मिलते थे.
उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह सरल स्वभाव के मृदुभाषी एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे. वह अक्सर परिवार के कार्यक्रमों में अक्सर चंदौसी आते रहते थे. उन्होंने बताया कि आखरी बार कल्याण सिंह करीब 13 साल पहले 2008 में चंदौसी आए थे और 3 दिन रुके भी थे.
कल्याण सिंह के साले विजय पाल सिंह ने बताया कि बताया कि उनकी बहन रामवती के साथ कल्याण सिंह की शादी हुई थी. कल्याण सिंह की बारात अलीगढ़ के गांव मंड़ौली से संभल के बहजोई तक ट्रेन से आई थी. बहजोई स्टेशन पर ट्रेन से उतरे बारातियों को तांगे द्वारा पैतृक गांव देवापुर पहुंचाया गया था, क्योंकि उस समय यातायात के साधन बहुत कम थे.