चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे. चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में वह 27 अक्टूबर को इसकी घोषणा करेंगे. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने यह जानकारी दी. सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया, 'पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर कल (बुधवार, 27 अक्टूबर) सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का उनके फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.'
अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और घोषणा की थी कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही पंजाब और राज्या के लोगों के हितों की सेवा के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन करने की घोषणा करेंगे।