दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और कांग्रेस नेता मनोहर सिंह गिल का हुआ निधन - Congress leader Manohar Singh Gill passes away

Manohar Singh Gill passes away: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और कांग्रेस नेता मनोहर सिंह गिल का रविवार शाम को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दिल्ली में किया जाएगा.

delhi news
मनोहर सिंह गिल का हुआ निधन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 10:08 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनोहर सिंह गिल का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. उन्हेंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोहर सिंह गिल का रविवार को दक्षिणी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. उनके करीबी लोगों ने यह जानकारी दी. वह 86 वर्ष के थे. गिल के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि गिल का अंतिम संस्कार सोमवार को यहां किया जाएगा. पूर्व नौकरशाह गिल ने एक युवा अधिकारी के रूप में प्रकाश सिंह बादल के अधीन उस वक्त कार्य किया था, जब शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक पंजाब के मुख्यमंत्री थे. गिल दिसंबर 1996 और जून 2001 के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) रहे थे.

एक पूर्व सरकारी अधिकारी ने कहा कि जब टी. एन. शेषन निर्वाचन आयोग के प्रमुख थे, तब गिल और जीवीजी कृष्णमूर्ति को निर्वाचन आयोग का सदस्य बनाया गया था. अधिकारी ने कहा कि उसी समय (शेषन के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहने के दौरान) निर्वाचन आयोग को तीन सदस्यीय निकाय बनाया गया था. वह शायद राजनीति में आने वाले पहले पूर्व सीईसी थे. गिल कांग्रेस सदस्य के रूप में राज्यसभा पहुंचे थे और 2008 में उन्हें केंद्रीय खेल मंत्री बनाया गया था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गिल के निधन पर शोक व्यक्त किया और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण मनोहर सिंह गिल जी के निधन पर बहुत दुख हुआ.’’

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में एक मूल्यवान सहयोगी के रूप में और इससे पहले एक लोक सेवक के रूप में, खेल, चुनावी प्रक्रियाओं और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जायेगा।’’खड़गे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी ‘‘गहरी संवेदना’’ भी व्यक्त की.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी गिल के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. मनोहर सिंह गिल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और मैं वाहेगुरु जी से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास करता हूं.’’

ये भी पढ़ें :ड्रेनेज रिडिजाइनिंग से नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर के बीच जलजमाव की समस्या होगी दूर

ये भी पढ़ें :दिल्ली एलजी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश पूनम ए बंबा को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया

Last Updated : Oct 15, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details