लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पुर्नगठन के लिए मंगलवार को चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैय्यद वासिम रिजवी जीत गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनके साथ लखनऊ के ही सैय्यद फैजी भी सदस्य चुने गये हैं. इनके अलावा सांसद कोटे से रामपुर से कांग्रेस की पूर्व एमपी बेगम नूरबानो निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. दोनों सदस्यों को 21-21 वोट मिले जबकि चुनाव लड़ रहे अशफाक को 6 और मुशर्रफ को 5 वोट मिले.
शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीर हसन ने मुतवल्ली और सांसद कोटे के चुनाव के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि मुतवल्ली कोटे से 17 अप्रैल को कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे. जिनमें से दो सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में कुल 29 वोट पड़े जिनमें से दो वोट अवैध हो गये. बाकी प्रथम वरीयता में 27 में 21 वोट वसीम रिजवी को और 6 वोट फैजाबाद के अशफाक हुसैन उर्फ जिया को मिले.
दूसरी वरीयता में 21 वोट सैय्यद फैजी को मिले और 6 वोट उन्नाव के सैय्यद मुशर्रफ हुसैन रिजवी को मिले. सांसद कोटे से चुंकि कांग्रेस की रामपुर से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने अकेले ही नामांकन किया था इसलिए वह निर्विरोध चुनी गयीं. अब बोर्ड का पुर्नगठन करने के लिए प्रदेश सरकार एक विधायक को नामित करेगी.