दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महेंद्र सिंह धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े करदाता, वित्त मंत्री की सलाह, गरीब मेधावी छात्रों के लिए भी कुछ करें माही - वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former captain Mahendra Singh Dhoni) फिर झारखंड के सबसे बड़े करदाता बने हैं. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) ने उन्हें गरीब मेधावी छात्रों को सहायता करने की सलाह दी है.

mahendra-singh-dhoni-once-again-became-biggest-taxpayer-of-jharkhand
mahendra-singh-dhoni-once-again-became-biggest-taxpayer-of-jharkhand

By

Published : Nov 9, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 3:33 PM IST

रांची:झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बनने पर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जो भी इनकम टैक्स आता है उसमें राज्य सरकार का 41 प्रतिशत हिस्सा होता है. इससे विकास के कार्य किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी बिजनेसमैन को भी समय पर अपनी आमदनी के हिसाब से टैक्स जमा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी आय को नहीं छिपाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कारोबारी दुनिया में नए अवतार के साथ बढ़ रही धोनी की आय, पहली छमाही में दिया 17 करोड़ का एडवांस टैक्स

ईटीवी भारत के सवाल पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने महेंद्र सिंह धोनी से अपील की है कि उन्हें वेलफेयर का भी काम करना चाहिए. उन्हें झारखंड के गरीब लोगों के बीच अपनी बढ़ी हुई आमदनी में से भी कुछ खर्च करना चाहिए. मेधावी छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप की स्थापना करनी चाहिए. वित्त मंत्री ने कहा कि रांची के प्रतिष्ठित बीआईटी के कई ऐसे गरीब बच्चे हैं जो फीस नहीं भर पाने के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. महेंद्र सिंह धोनी को चाहिए कि वह ऐसे गरीब होनहार छात्रों को खोजें और उनका भविष्य संवारने में आर्थिक रूप से मदद करें. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर भी गरीब बच्चों को मदद करना चाहिए.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former captain Mahendra Singh Dhoni) कारोबार की दुनिया में कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ रहे हैं (Dhoni as businessman). कारोबारी उपक्रमों के विस्तार के साथ ही उनकी निजी आमदनी में लगातार इजाफा हो रहा है. आयकर विभाग की फाइल इसकी तस्दीक करती है. धोनी ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक के लिए आयकर विभाग में बतौर एडवांस टैक्स 17 करोड़ रुपए जमा किए हैं (Dhoni paid 17 crore advance tax), जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि के लिए उन्होंने 13 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स चुकाए थे. मोटे तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक उनकी आय में लगभग तीस फीसदी की वृद्धि दर्ज होगी.

उन्होंने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर विभाग को बतौर 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था. यानी इस वर्ष उनकी कुल आय 130 करोड़ के आसपास रही. इसके पहले यानी वर्ष 2020-21 में उन्होंने 30 करोड़ के आसपास टैक्स चुकाया था. थोड़ा और पीछे जाएं तो वर्ष 2019-20 और 2018-19 में 28 करोड़ की राशि आयकर के तौर पर चुकायी थी. इनकम टैक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का टैक्स अदा किया था. आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े आयकर दाता हैं.

ये भी पढ़ें-MS Dhoni ने किया शानदार आगाज, जीत के साथ टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे

आपको बता दें कि धोनी में 15 अगस्त 2020 को आजादी के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी एंट्री हुई थी. 16 वर्षों के क्रिकेट करियर में वह भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्राफी हासिल की. क्रिकेट के अलावा कई अन्य वजहों से भी धोनी सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ रांची के रिंग रोड पर सिमलिया में मौजूद फॉर्म हाउस में रहते हैं. वह जब भी रांची में रहते हैं तो जेएसएसीए ग्राउंड में जाकर बच्चों को क्रिकेट के गुर सीखाते हैं. उनको इसलिए भी हरफनमौला कहा जाता है क्योंकि वह क्रिकेट के अलावा लॉन टेनिस भी बहुत अच्छे से खेलते हैं. इन दिनों जेएससीए के कंट्री क्रिकेट क्लब में हो रहे टेनिस टूर्नामेंट में भी हाथ आजमा रहे हैं. वह पिछले साल इस टूर्नामेंट के डबल्स में सुमित बजाज की जोड़ी के साथ चैंपियन भी रहे थे. इसके अलावा अक्सर अपने फार्म हाउस में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते नजर आ जाते हैं. रांची के सेंबो में 42 एकड़ में उनका फॉर्म हाउस है जहां दुग्ध उत्पादन के साथ आर्गेनिक खेती होती है. उन्होंने अपने फॉर्म हाउस का नाम रखा है ' ईजा'. उत्तराखंडी भाषा में ईजा का अर्थ होता है मां.

Last Updated : Nov 10, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details