मेरठ:बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि मीट माफिया याकूब को बेटे इमरान सहित गिरफ्तार किया गया. अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब और इमरान पर 50-50 हजार का इनाम था. करीब 9 महीने से यह दोनों फरार चल रहे थे. बीते दिनों ही भगोड़े पूर्व मंत्री और उनके बेटे पर 25-25 हजार रुपये की इनाम की राशि को बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये किया गया था.
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को पुलिस ने दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से शुक्रवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया. अभी तक जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक दिल्ली में फ्लैट किराए पर लेकर याकूब और उनका बेटा इमरान साथ रह रहे थे. पुलिस 9 महीने से याकूब और उसके बेटों को तलाश रही थी. जबकि. एक बेटे को पुलिस ने नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था. एसपी क्राइम अनीत कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि खरखौदा पुलिस अभी पूर्व मंत्री और उसके बेटे को खरखौदा थाने लेकर नहीं पहुंची है. यह पूरा मामला खरखौदा थाना क्षेत्र से जुड़ा है.
बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान पर आरोप है कि अवैध ढंग से बंद पड़े मीट प्लांट में मीट का संचालन कर रहे थे. गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब एंड फैमिली की करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है. जबकि, अभी भी उसकी अवैध संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान पर पुलिस ने इनाम की राशि इसी सप्ताह में बढ़ाकर दोगुनी कर दी थी. अभी तक भगोड़े पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके फरार चल रहे बेटे पर 25 हजार रुपये की राशि घोषित थी. जबकि. दो दिन पहले ही इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया था. इससे पहले बीते नवंबर में पूर्व मंत्री के एक बेटे फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.