धनबादः नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने अदालत से इच्छा मृत्यु की अपील की है. संजीव सिंह ने अदालत को बताया है कि सरकार हमें चैन से जीने नहीं दे सकती है, मरना मेरा मौलिक अधिकार है. इसलिए मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही पूर्व विधायक ने इच्छा मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने की भी अपील की है. मृत्यु के बाद शरीर के अंगों को दान करने की कागजी प्रक्रिया पूरी करने को लेकर भी संजीव सिंह ने अदालत में फरियाद लगाई है.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad Singh Mansion: कुर्सी से गिरे झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह, सिर में लगी चोट
पूर्व विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 अखिलेश कुमार की अदालत में उनकी तरफ से एक अपील की गई है. जिसमें उन्होंने इच्छा मृत्यु के लिए अदालत से मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मृत शरीर के अंगों को दान करने की स्वीकृति अदालत से मांगी है. उनका तर्क है कि सरकार उन्हें जीने नहीं दे रही है. इसलिए वह मरना चाहते हैं.
बता दें कि नीरज हत्याकांड में जेल में बंद संजीव सिंह 11 जुलाई को कुर्सी से गिर गए थे. इस दौरान जेल के अंदर उन्हें चोट आई थी. जिसके बाद आनन-फानन एसएनएमएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया था. उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराने की मांग की गई थी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा रिम्स में इलाज करने की बात कही गई थी. जिसके बाद अदालत से निजी अस्पताल में इलाज के लिए स्वीकृति देने मांग की गई थी