दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में भाजपा को झटका, पूर्व विधायक ने थामा BTP का दामन

राजस्थान भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने बीटीपी का दामन थाम लिया है. कटारा विधानसभा चुनावों के बाद से ही भाजपा से अलग चल रहे थे और बीटीपी के नेताओं के साथ नजर आते थे.

Bharatiya Tribal Party
Bharatiya Tribal Party

By

Published : Jul 1, 2021, 8:55 AM IST

जयपुर :राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा (Devendra Katara) भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में शामिल हो गए हैं. कटारा ने बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा (Mahesh Vasava) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व भाजपा विधायक देवेंद्र कटारा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा से मुलाकात कर राजस्थान के आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया.

इस मौके पर वसावा ने देवेंद्र कटारा को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व भी सौंप दिया और नियुक्ति पत्र देते हुए पार्टी के हित में कार्य करने के लिए विचार-विमर्श किया. साथ ही बीटीपी अध्यक्ष वसावा ने राजस्थान में पार्टी का परचम लहराने की बात कही.

देवेंद्र कटारा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, बीटीपी के प्रदेश प्रभारी रमेश भाई वसावा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि बुधवार के दिन गुजरात के भरूच स्थित पार्टी मुख्यालय में कटारा को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

यह भी पढ़ें- आप के काफिले पर हमले के बाद केजरीवाल ने गुजरात के सीएम से बात की

गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा का टिकट काट दिया था. उसके बाद कटारा ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. पार्टी से बगावत करने के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. तब से कटारा राजनीति में बने रहने के लिए प्लेटफॉर्म तलाश रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details