बीजापुर: विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हुए नक्सली हमले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इस पर सवाल उठाया है. उन्होंने इस नक्सली हमले को प्रायोजित बताया है. इसकी आशंका जताते हुए उन्होंने सीएम से जांच की मांग की है. भैरमगढ़ स्थित अपने निवास पर प्रेसवार्ता कर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने विधायक के काफिले पर हुए हमले की निंदा की. साथ ही विधायक और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. गागड़ा ने सवाल किया कि "विधायक को पुलिस बिना सुरक्षा के कैसे जाने दिया गया. अगर पुलिस के मना करने के बावजूद भी विधायक गए हैं तो इतना आत्मविश्वास कैसे. क्षेत्र के जानते हैं कि विधायक का नक्सल संबंध है, लेकिन ये जांच का विषय है."
नक्सल मोर्चे पर सरकार को बताया विफल:गागड़ा ने आगे कहा कि "विधायक हमेशा भाजपा पर आरोप लगाते रहे हैं कि कोई नक्सली डर नही है. भाजपा के लोग गांव में जाकर काम करना नहीं चाहते. अब विधायक बताएं. खुद पर हमला हुआ है, इस पर क्या कहेंगे. कहीं न कहीं सरकार नक्सल मोर्चे पर विफल है. सरकार बैकफुट पर आ गई है."