नई दिल्लीः चारा घोटाले में सजायाफ्ता खगड़िया के पूर्व सांसद आरके राणा का बुधवार काे निधन हो गया. उन्होंने एम्स दिल्ली में आखिरी सांस ली. एक दिन पहले ही उन्हें बिगड़ती तबीयत की वजह से रांची रिम्स से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स भेजा गया था. उनकी उम्र करीब 75 वर्ष थी. लालू यादव और आरके राणा दोनों ही चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने के बाद रांची के जेल में थे.
तबीयत खराब हाेने की वजह से दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा था. तबीयत ज्यादा खराब हाेने पर दाेनाें काे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक, आरके राणा के पेट और लीवर में पानी भर गया था. उन्हें रांची के रिम्स में दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. मल्टीऑर्गन फेलियर के कारण उन्हें मंगलवार को ही एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया था.