नई दिल्ली: दिल्ली और पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आज पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ( BHASKAR RAO) और कांग्रेस की हरियाणा इकाई के मुखिया रहे अशोक तंवर (ashok tanwar) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आप में शामिल होने के बाद भास्कर राव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है कि कैसे प्रशासनिक स्तर पर सुधार कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सामान्यता एक चुनाव के बाद लोग बदल जाते हैं, लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती है पर पिछले सात सालों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके से दिल्ली में व्यवस्था बदल दी है. उसी से प्रभावित होकर ही आप का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि अभी तीन वर्ष की नौकरी शेष है, लेकिन नौकरी खत्म करने से पहले ही मन में ख्याल आया कि पार्टी में खुद को क्यों न स्थापित कर लूं.
वहीं आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी और आप नेता भास्कर राव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे स्वास्थ्य, स्कूल और ट्रांसपोर्ट आदि कार्य से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हर स्तर पर सुधार करने की सख्त जरूरत है. इन कार्यों को करने के लिए दिल्ली का पहले से तैयार एक मॉडल है. इसमें थोड़ा सा परिवर्तन करके कर्नाटक में सुधार किया जा सकता है.
इस दौरान उन्होंने अपने पिछले दिनों के दिल्ली के दौरे की कहानी भी बताई कि किस तरीके से सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक, बस में सफर करके वह आप में शामिल होने के लिए प्रभावित हुए थे. वहीं आप नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर काफी सुधार करने की आवश्यकता है.