दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेपर लीक मामला : पूर्व मंत्री नारायण को मिली जमानत - आंध्र प्रदेश न्यूज़

आंध्र प्रदेश में 10वीं कक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री नारायण को जमानत मिल गई है (Former AP minister Narayana granted bail). पेपर लीक मामले में 42 शिक्षकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

FORMER MINISTER NARAYANA GRANTED BAIL
पूर्व मंत्री नारायण

By

Published : May 11, 2022, 12:58 PM IST

Updated : May 11, 2022, 1:22 PM IST

अमरावती :दसवीं के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री नारायण को जमानत मिल गई है. चित्तूर की मजिस्ट्रेट सुलोचनारानी ने जमानत दे दी. पुलिस ने नारायण को दसवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मंगलवार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें चित्तूर स्थानांतरित कर दिया गया. सरकारी अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया.

बाद में नारायण को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. न्यायाधीश ने पुलिस के आरोप को खारिज कर दिया. नारायण के वकीलों ने सबूत दिखाया है कि उन्होंने 2014 में नारायण शैक्षिक संस्थानों के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था. नारायण के वकील के मुताबिक न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत देने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि कक्षा 10 की परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप में आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 42 शिक्षकों को गिरफ्तार और निलंबित किया जा चुका है.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 42 शिक्षक गिरफ्तार, निलंबित

Last Updated : May 11, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details