हैदराबाद : संरक्षण समूह वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) की रिसर्च टीम ने सेटेलाइट डेटा का विश्लेषण किया और उसके बाद खुलासा किया कि लगभग 59 मिलियन हेक्टर के जंगल पुनर्जीवित हो गए हैं.
अध्ययन में पाया गया कि ये जंगल मंगोलिया से दक्षिण ब्राजील तक पिछले 20 सालों में पुनर्जीवित हुए हैं. यह जंगल इतने बड़े हैं कि पूरे फ्रांस को ढक सकते हैं. इस जंगल में 5.9 गिगाटन कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) को अवशोषित करने की क्षमता है. यह संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सालाना उत्सर्जन से ज्यादा है.
शोध ने उन जंगलों में किया गया, जो या तो खुद या फिर थोड़ी मानवीय सहायता से पुनर्जीवित हो गए.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के समाधान के लिए पेड़ लगाने से बेहतर है कि जंगलों को संरक्षित और पुनर्जनन किया जाए, क्योंकि मौजूदा जंगल ग्रह को गर्म करने वाली गैस को ज्यादा अवशोषित करते हैं. ऐसा करने से वाइल्ड लाइफ और बायोडायवर्सिटी (जैव विविधता) भी सुरक्षित रहती है.