देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों अवैध धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने का अभियान चल रहा है. अभियान के तहत राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी बिना अस्तित्व और रिकॉर्ड वाले तमाम धार्मिक स्थलों को हटाया जा चुका है. ध्वस्त किए गए धार्मिक स्थलों की सूची में सबसे ज्यादा मजार हैं. इस कार्रवाई के बीच वन विभाग ने एक ऐसे मंदिर को नोटिस जारी किया है, जिसका संबंध भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से जुड़ा है. खास बात ये है कि मंदिर का जिक्र स्कंद पुराण में भी किया गया है. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सरकार की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पौराणिक मान्यताओं को समेटे इस मंदिर पर क्यों हो रही है.
देवभूमि उत्तराखंड में भगवान शिव कण-कण में विराजते हैं. लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जिनका महत्व और मान्यता दशकों पुराना है. उन्हीं में से एक हरिद्वार के बिल्व पर्वत पर स्थित भगवान बिल्केश्वर धाम का मंदिर है. भगवान शिव का यह मंदिर बेलपत्र के नाम पर रखा गया है. इसी मंदिर से लगा हुआ एक कुंड है, जिसका नाम गौरीकुंड है.
बिल्केश्वर मंदिर की मान्यता:हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित बिल्केश्वर मंदिर की मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए यहां माता पार्वती ने 3 हजार साल तपस्या की थी. स्कंद पुराण के मुताबिक, मात्र बेलपत्र खाकर माता पार्वती ने भगवान शिव को अपना पति स्वरूप पाने के लिए इस स्थान पर तपस्या की थी. जबकि मंदिर से ही सटे कुंड में स्नान करती थी. इसलिए इस कुंड का नाम गौररीकुंड पड़ा है. आज भी इस कुंड में जल निरंतर रहता है. मान्यता है कि जिस कन्या की शादी में अड़चन आती है, वह कन्या अगर 7 सोमवार इस कुंड में स्नान करे तो समस्या से मुक्ति पा लेती है. कुंड में चर्म रोग से ग्रसित लोग भी मुक्ति पाने के लिए स्नान करने पहुंचते हैं.
1912 के कागज दिखाएगा मंदिर:बिल्केश्वर मंदिर को लेकर जारी नोटिस में कहा गया है कि मंदिर से संबंधित लोगों के पास कागजात है तो वन विभाग के सामने पेश करें. मंदिर के मुख्य पुजारी शुभम गिरि का कहना है कि उनके पास 1912 में बना मंदिर का नक्शा है, जिसमें बिल्केश्वर मंदिर और गौरीकुंड को दर्शाया गया है. दूसरी तरफ हरिद्वार में संत समाज का एक बड़ा तबका भी सरकार और प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ खड़ा हो गया है.
बलबीर गिरि के अधीन है मंदिर: बिल्केश्वर मंदिर गौरीकुंड निरंजनी अखाड़ा के अधीन आता है. मौजूदा समय में यह मंदिर बलबीर गिरि की देखरेख में चल रहा है. महंत नरेंद्र गिरि की हत्या के बाद बलवीर गिरि को इस स्थान पर बैठाया गया है. फिलहाल हरिद्वार का संत समाज और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग वन विभाग के नोटिस को सरासर गलत बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि विभाग इस तरह की कार्रवाई करके एक तबके को संदेश देना चाहती है, जबकि ऐसे मंदिरों के ना केवल ग्रंथों में बल्कि कागजों में भी प्रमाण मौजूद हैं.